Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़nursing college girl students suddenly fell ill suffered from vomiting diarrhea and stomach pain 7 admitted

नर्सिंग कॉलेज की 26 छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, उल्‍टी-दस्‍त और पेट दर्द से हुईं बेहाल; 7 भर्ती

उल्टी-दस्त और पेट दर्द से पीड़ित छात्राओं को निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां 19 छात्राओं को ओपीडी में डॉक्टर ने सलाह दी। 7 छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। छात्राओं की तबीयत स्थिर बनी हुई है। भोजन और पानी की गुणवत्ता परखने को नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, लखनऊWed, 30 April 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग कॉलेज की 26 छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, उल्‍टी-दस्‍त और पेट दर्द से हुईं बेहाल; 7 भर्ती

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं खान के बाद फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। उल्टी-दस्त और पेट दर्द से पीड़ित छात्राओं को निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां 19 छात्राओं को ओपीडी में डॉक्टर ने सलाह दी। सात छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। छात्राओं की तबीयत स्थिर बनी हुई है। भोजन और पानी की गुणवत्ता परखने को नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

गोमतीनगर विराज खंड हैनीमैन चौराहा स्थित निजी अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज का संचालन हो रहा है। यहां सोमवार दोपहर करीब 26 छात्र-छात्राएं मेस में भोजन करने के बाद बीमार हो गईं। पेट में दर्द की शिकायत की। फिर उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गए। कुछ छात्राओं की सांस फूलने लगी। आनन-फानन छात्राओं को परिसर स्थित अस्पताल ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद सात छात्राओं को भर्ती कर लिया। अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:बर्खास्त पाक शिक्षिका की तलाश में खुफिया एजेंसियां, नागरिकता छिपाकर पाई थी नौकरी

200 लोगों ने खाया खाना

नर्सिंग कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राओं ने अस्पताल में मौजूद 200 से अधिक लोगों के साथ भोजन किया था। इन छात्राओं के अलावा अन्य लोगों को कोई समस्या नहीं हुई। वे सभी स्‍वस्‍थ हैं। फिर भी अस्पताल प्रशासन ने खाने और पानी के नमूनों की जांच के लिए भेजा है। छात्राओं की तबीयत खराब होने की वजह जानने के लिए ये जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:हॉस्‍टल में कैसे गई स्‍टाफ नर्स की जान? कमरे में एनेस्थीसिया की शीशी मिली

मार्च में सरकारी रीहैब सेंटर में हुई थी फूड प्‍वाइजनिंग की घटना

बता दें कि इसी साल मार्च महीने में लखनऊ के पारा इलाके के एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में फूड प्‍वाइजनिंग की घटना सामने आई थी। इसमें 4 बच्‍चों की मौत हो गई थी। जबकि 20 बच्‍चे बीमार हो गए थे। स्‍पेशल नीड्स वाले ये बच्‍चे अचानक बीमार होने लगे तो उन्‍हें लोकबंधु अस्‍पताल ले जाया गया था। सीएम योगी ने खुद अस्‍पताल जाकर बच्‍चों से मुलाकात की थी और उनकी हालत जानी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें