Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now raids will not be conducted at night to stop electricity theft, new order to officers and employees

अब बिजली चोरी रोकने के लिए रात में नहीं पड़ेंगे छापे, अफसरों-कर्मचारियों को नया फरमान

अब बिजली चोरी रोकने के लिए रात में छापे नहीं पड़ेंगे। अफसरों-कर्मचारियों को नया फरमान सुनाया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on
अब बिजली चोरी रोकने के लिए रात में नहीं पड़ेंगे छापे, अफसरों-कर्मचारियों को नया फरमान

बिजली चोरी रोकने के लिए अब रात में छापेमारी नहीं होगी। भाकियू नेता राकेश टिकैत, किसान संगठनों एवं अन्य लोगों के विरोध के चलते बिजली अफसरों ने फैसला लिया है। इस बारे में अधिकारियों ने अधीनस्थ अफसरों-कर्मचारियों को नया फरमान सुनाया। दूसरी ओर, एमडी ईशा दुहन ने हाईलॉस फीडरों पर अभियान चलाकर बिजली और विजीलेंस टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पश्चिमांचल के कुछ इलाकों में सूचना मिलने के बाद बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली-विजीलेंस टीमें रात में भी छापेमारी करके बिजली चोरी के मामले पकड़ रही थी। कुछ मामलों में टीमें विफल हो जाती थी। किसान संगठनों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध किया। वहीं, रात में बिजली चोरी कर घर की कुंडली लगाकर सोने वालों में भी खलबली मची हुई थी।

किसान संगठनों के विरोध के चलते फिलहाल बिजली अफसरों ने देर रात बिजली चोरी को रोकने के लिए छापेमारी नहीं करने का निर्णय लिया है। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय सुनील गुप्ता का कहना है कि अब रात में नहीं बल्कि मॉर्निंग रेड करके कार्रवाई जारी रहेगी। बिजली कर्मचारियों को फिलहाल मौखिक तौर पर आदेश जारी कर दिए हैं।

हाईलॉस फीडरों पर बिजली-विजीलेंस टीमें करेंगी छापेमारी

हाईलॉस फीडरों पर बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने के लिए एमडी ईशा दुहन ने छापेमारी करके कार्रवाई के निर्देश दिए है। विजीलेंस के साथ बिजली टीमें छापेमारी करेंगी।

घंटों बत्ती गुल, कूड़े के पहाड़ में तीन घंटे बाद मिला फॉल्ट

लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ अब निर्बाध बिजली आपूर्ति में भी आड़े आने लगे हैं। बुधवार को बारिश के दौरान हुए फॉल्ट के बाद कैंची, बुनकर कलस्टर के साथ ही अलीपुर क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों की बिजली आपूर्ति करीब तीन से चार घंटे बाधित रही। इससे औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन प्रभावित रहा। कूड़े के ढेर में दबे बिजली केबल में बिजली कर्मचारियों को करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फॉल्ट मिला जिसको ठीक कराकर बिजली आपूर्ति सुचारू कराई गई। बिजली गुल होने से बुधवार दोपहर में लोहियानगर स्थित कैंची, बुनकर कलस्टर के साथ ही अलीपुर में औद्योगिक इकाईयों की बिजली भी ठप हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें