अब कानूनी लड़ाई की तैयारी में मुस्कान-साहिल, जल्द रिमांड पर लेगी पुलिस; सौरभ के परिवार ने की ये मांग
- सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान और प्रेमी साहिल अब खुद को बचाने में लगे हैं। दूसरी ओर सौरभ के परिजनों ने क्राइम ब्रांच से मामले की जांच कराने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जा सके। वहीं पुलिस जल्द ही दोनों को रिमांड पर लेना चाहती है।

Meerut Murder Case: मुस्कान और साहिल को सौरभ की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। दोनों जेल में सामान्य दिखाई दे रहे हैं। आराम से खाना खा रहे हैं और अपनी कानूनी लड़ाई को लेकर तानाबाना बुन रहे हैं। पहले मुस्कान ने वकील मांगा, अब साहिल भी वकील की मांग कर चुका है। इससे साफ है कि दोनों ने पहले शातिर योजना के साथ सौरभ की हत्या और अब खुद को बचाने में लगे हैं। दूसरी ओर सौरभ के परिजनों ने क्राइम ब्रांच से मामले की जांच कराने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जा सके। वहीं पुलिस जल्द ही दोनों को रिमांड पर लेना चाहती है। हालांकि पता चला है कि मुस्कान नशीले पदार्थों का सेवन करती थी, इसलिए जेल में उसका उपचार चल रहा है। उसे दवाएं दी जा रही हैं। मुस्कान का नशा कम होने और नशे की तलब में कमी आने के बाद ही पुलिस रिमांड पर लेगी।
मुस्कान ने तीन मार्च की रात प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपने के बाद लाश के चार टुकड़े किए थे। सिर धड़ से अलग करने के बाद लाश को ड्रम में भरकर सीमेंट से जमा दिया था। इसके बाद मुस्कान प्रेमी के साथ हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली और कसौल घूमने चली गई थी। 18 मार्च को मुस्कान ने परिजनों और पुलिस के सामने हत्या का खुलासा किया, जिसके बाद लाश बरामद की गई। मुस्कान और साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद जेल में ही मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव आया है।
जेल अधिकारियों की मानें तो मुस्कान और साहिल दोनों सामान्य हैं। ऐसा नहीं लगता कि दोनों को सौरभ की हत्या करने का कोई पछतावा है। दोनों का व्यवहार एकदम सामान्य है। दोनों खाना खा रहे हैं। दोनों बार बार एक दूसरे से मिलने की बात कह रहे हैं। हालांकि दोनों की मुलाकात का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा मुस्कान के बाद अब साहिल ने भी वकील मांगा है। ऐसे में साफ है कि दोनों ही आरोपी अपने केस को लेकर तैयारी में लगे हैं।
पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी
सौरभ हत्याकांड में विवेचना के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है। यह टीम साक्ष्य संकलन करने के अलावा बाकी लिखापढ़ी शुरू कर चुकी है। प्रयास किया जा रहा है कि 20 से 30 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाए। दूसरी ओर, पुलिस को अभी तक सौरभ का पासपोर्ट बरामद नहीं हुआ है। इसके अलावा जो दवा सौरभ को दी गई थी, उसका रैपर भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस को कुछ अन्य पूछताछ भी करनी है, इसलिए दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी है। सोमवार को इसके लिए प्रक्रिया शुरू करनी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। अफसरों का दावा है कि दो से तीन दिन में रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी।
क्या बोले एसएसपी
मेरठ के एसएसपी डॉ.विपिन ताड़ा ने कहा कि मुस्कान और साहिल के खिलाफ पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। इसके लिए एक पूरी टीम काम कर रही है, ताकि चार्जशीट जल्द से जल्द तैयार की जा सके। इसके बाद केस में बाकी कार्रवाई कराई जाएगी।