Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़now lucknow doctor becomes victim of digital arrest fake cbi recovered one lakh rupees

अब लोहिया की डॉक्‍टर बनीं डिजिटल अरेस्‍ट की शिकार, नकली CBI ने वसूल लिए एक लाख

  • लखनऊ में अब राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान की डॉक्‍टर की डिजिटल अरेस्‍ट की शिकार बनी है। डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 1 लाख वसूल लिए। डॉक्टर ने विभूतिखंड कोतवाली में साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। हिन्‍दुस्‍तानMon, 9 Sep 2024 02:22 PM
share Share

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान की डॉक्‍टर की डिजिटल अरेस्‍ट की शिकार बनी है। डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख वसूल लिए। डॉक्टर ने विभूतिखंड कोतवाली में साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

डॉ. रूबी थॉमस ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को उनके पास अनजान नम्बर से कॉल आई। सीबीआई अधिकारी के तौर पर परिचय देने वाले ने बताया कि रूबी के नाम पर सिम कार्ड जारी हुआ है। जिसका इस्तेमाल कर फिरौती मांगी गई है। यह बात सुन कर डॉक्टर सन्न रह गई। उनकी घबराहट का फायदा उठाते हुए साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही।

फिर गिरफ्तारी से बचाने के बदले एक लाख रुपये जमा करा लिए। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें