Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now entry into wards of government hospitals will not be allowed without pass, instructions to CMO

सरकारी अस्पतालों के वार्डों में अब बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश, सीएमओ को निर्देश

सरकारी अस्पतालों के वार्डों में अब बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा। कोलकाता की घटना से सबक लेते हुए अस्पतालों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 01:16 AM
share Share

कोलकाता की घटना से सबक लेते हुए अस्पतालों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। शासन स्तर पर हुई बैठक के बाद सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि सभी सीएचसी और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व पास की सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा।

शहर में एक दर्जन से अधिक प्रमुख महिला व पुरुष सरकारी अस्पताल हैं, जबकि 19 शहरी व ग्रामीण सीएचसी हैं। इन सभी में मरीजों को भर्ती कर 24 घंटे इलाज की व्यवस्था है। ऐसे में इन जगह पर मरीज के साथ रात में तीमारदार भी रुकते हैं। आए दिन वार्ड में मारपीट, चोरी आदि की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में इन घटनाओं को रोकने व सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वार्ड में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। मरीज के साथ अधिकतम दो तीमारदार ही रात में अस्पताल परिसर में रुक पाएंगे। उससे अधिक तीमारदार को अस्पताल परिसर से बाहर ही कहीं रुकना होगा। अभी वार्ड में एक मरीज के साथ कई तीमारदार अंदर दाखिल रहते हैं।

प्रत्येक वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

साथ ही सभी अस्पतालों में हर वार्ड, जांच सेंटर आदि जगह पर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिहाज से लगाए जाएंगे। इन सीसीटीवी को एक कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा। उस कंट्रोल रूम से हर जगह के कैमरों से निगरानी की जा सकेगी। साथ ही उस कंट्रोल रूम को स्थानीय थाने से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे किसी भी घटना की निगरानी तुरंत की जा सके। उसे पुलिस तक भी तुरंत फुटेज मुहैया कराई जा सके। इससे पुलिस जल्द ही अस्पताल परिसर में पहुंच सकेगी।

 

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी सीएचसी और सरकारी अस्पतालों में पास व्यवस्था को लागू करने, सीसीटीवी हर जगह लगाने और कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस माह सभी जगह व्यवस्था को सख्ती से लागू करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख