Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Nishad was encountered 2015 I was made an accused under section 302 said Minister Sanjay on question Mangesh encounter

सपा सरकार में निषाद का हुआ था एनकाउंटर, मुझे 302 का बनाया गया था मुल्जिम, मंगेश मुठभेड़ के सवाल पर बोले मंत्री संजय

  • योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भी मंगेश एनकाउंटर के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है। संजय निषाद ने ने सवाल किया कि 'उनसे पूछा जाना चाहिए 7 जून 2015 को मैं गोरखपुर में रेल आंदोलन कर रहा था। उस समय सपा की सरकार थी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सुलतानपुरSun, 8 Sep 2024 12:35 PM
share Share

तीन दिन पहले सुलतानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की कार्रवाई पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है तो इसके जवाब में सीएम योगी से लेकर उनके मंत्री तक पलटवार करते नजर आ रहे हैं। रविवार को योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भी मंगेश एनकाउंटर के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है। संजय निषाद ने ने सवाल किया कि 'उनसे पूछा जाना चाहिए 7 जून 2015 को मैं गोरखपुर में रेल आंदोलन कर रहा था। उस समय सपा की सरकार थी, गोली मारी गई उसमें मेरा एक भाई अखिलेश निषाद मारा था तो क्या निषाद के बेटे को मारने में पुलिस भक्षक नहीं थी।' उन्होंने कहा 302 का मुझे मुल्ज़िम बना दिया गया था। अगर मेरा समाज नहीं होता तो मैं जेल में सड़ रहा होता। जिसकी सरकारों में होता रहा है उसको लगता है ऐसा हो रहा है। इनके समय में जांच एजेंसियां संरक्षण प्राप्त थीं हमारे समय में जांच एजेंसियां सजा दिला रही हैं।

एसटीएफ के सीओ डीके शाही के चप्पल पहनकर एनकाउंटर पर उन्होंने कहा ये जिसने किया है उसी से पूछा जाए। मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। जनता से वादा किया था माफिया मुक्त-भय मुक्त जितने अपराधी शामिल रहेंगे अपराध में उन्हें उत्तर प्रदेश छोड़कर जाना पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि पहले अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे, पिछली सरकारों में, हमारी सरकार में पुलिस अपराधियों को दौड़ा रही है। संजय निषाद ने कहा अगर अपराधी पुलिस को कुछ करेगा तो सुरक्षा में भी पुलिस कुछ करेगी।

मंत्री निषाद ने कहा अगर इनके समय की व्यवस्था सही हो जाती तो जनता इन्हे सत्ता से दूर क्यों करती। मंत्री ने कहा हमारी व्यवस्था सही है, जनता ज़नार्दन होती है, जनता जज होती है, जनता फैसला लेती है। जनता के हितो में हमारी सरकार फैसला ले रही है इसलिए सब सही है। विपक्ष के पास बयान बाजी के अलावा कुछ बचा नहीं है। विपक्ष को काम का जिक्र करना चाहिए जिससे जनता उनसे कुछ ख़ुश होकर फिर से राजनीति में अवसर प्रदान करे। काम तो कुछ किया नहीं जनता ने हटा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें