बलिया में सरयू की बाढ़ से एनएच टूटा, माझी के रास्ते यूपी का बिहार से संपर्क कटा
यूपी के बलिया में सरयू नदी तबाही मच रही है। नदी की लहरों के दबाव के कारण बुधवार की मध्य रात्रि के बाद करीब दो बजे एनएच 31 का एक हिस्सा बैरिया से माझी के बीच चांददियर के पास टूट गया। माझी के रास्ते यूपी का बिहार से संपर्क कट गया।
यूपी के बलिया में करीब एक सप्ताह से खतरा बिंदु से ऊपर बह रही सरयू नदी की बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। नदी की लहरों के दबाव के कारण बुधवार की मध्य रात्रि के बाद करीब दो बजे एनएच 31 का एक हिस्सा बैरिया से माझी के बीच चांददियर के पास टूट गया । इससे आस-पास की बस्तियों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। माझी के रास्ते यूपी का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है।
बाढ़ का पानी तेज गति से बंधे के दूसरी ओर चांद दियर यादव बस्ती और आसपास के रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया। एक हजार से अधिक परिवार बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। लोगों ने छतों पर ठिकाना बनाया है। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुट गई है। करीब 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही मवेशियों को भी बंधा पर पहुंचाया। किसी बड़े नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। बोल्डर मंगवाकर एनएच के मरम्मत के प्रयास में बाढ़ विभाग जुट गया है।
संतकबीरनगर में सरयू नदी खतरे के निशान पर बह रही
वहीं संतकबीरनगर के धनघटा तहसील क्षेत्र में बह रही सरयू नदी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है लेकिन अभी सरयू नदी खतरे के निशान पर बह रही है। जिसके कारण ग्रामीणों की समस्या अभी बरकरार है। सरयू की बाढ़ से डेढ़ दर्जन गांव प्रभावित हैं। बाढ़ से 2100 परिवार प्रभावित हैं। गांवों में जाने वाले रास्तों पर पानी भरने से नावाों के सहारे आवागमन कर रहे हैं। गांवों में जाने के लिए 39 नावें लगाई गईं है। सबसे अधिक समस्या पशु चारे की है तो वहीं जिनके घरों में पानी घुसा है वे लोग छत पर अपना समय गुजारने को मजबूर है।