Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़New Year s Eve ruckus will heavy UP DGP issued instructions important responsibility on Deputy SP

न्यू ईयर इव पर हुड़दंग पड़ेगा भारी, यूपी डीजीपी ने जारी किए निर्देश, डिप्टी एसपी चलाएंगे अभियान

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर डिप्टी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर डिप्टी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार को प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरों, एसपी, डीआईजी व आईजी को ऐसे निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में होटल, क्लब और मनोरंजन गृहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जहां नववर्ष के कार्यक्रम होते हो, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाये। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 31 दिसम्बर को फ्लैग मार्च भी निकाला जाए। महिलाओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाए। यूपी-112 के पुलिसकर्मियों को इस बारे में निर्देश दे दिए जाए।

ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ में नए साल पर नई व्यवस्था, श्रद्वालुओं को मिलेगी राहत या होगी आफत

तेज वाहन चलाने वालों पर सख्ती होगी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि नए साल पर अक्सर युवक सड़कों पर बाइक व कार तेज गति से चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। इसको देखते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाए। ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जाए। सभी प्रमुख बाजारों व सीमावर्ती स्थानों पर नजर रखी जाए।

ये भी पढ़ें:अब नए साल को लेकर फतवा, मौलाना ने जश्न मनाना और बधाई देना भी बताया नाजायज

धार्मिक स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा होगी

डीजीपी ने यह भी निर्देश दिया कि नववर्ष पर धार्मिक स्थानों पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते है। इसलिए इन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहे। प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन से भी निगरानी कराई जाए। इन स्थानों पर लगे सीसी कैमरे चेक करा लिए जाए। इसके अलावा सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जाए। इन पर आपत्तिजनक पोस्ट व अफवाह होने पर कार्रवाई की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें