Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़New twist in SP MLA Zahid Baig case young man was blackmailing minor with obscene video

सपा विधायक जाहिद बेग मामले में नया मोड़, अश्लील वीडियो से नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहा था युवक

जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। विधायक के घर पर आत्महत्या करने वाली नाबालिग नौकरानी को एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 14 Oct 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। विधायक के घर पर आत्महत्या करने वाली नाबालिग नौकरानी को एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। युवक के पास नाबालिग के अश्लील वीडियो और फोटो भी हैं। यह आरोप नाबालिग की मां ने लगाते हुए युवक के खिलाफ केस के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। मां ने युवक पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया। युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की शिकायत भी की। मां की शिकायत पर अदालत ने युवक के खिलाफ जांच कर पुलिस को उचित कार्रवाई का आदेश विधायक के मामले में जांच कर रहे अधिकारी को दिया है।

सपा विधायक के अधिवक्ता मजहर शकील ने बताया कि मृतक किशोरी की मां ने अधिवक्ता के जरिए 175(3) बीएनएस के तहत प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की थी। सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट ज्ञानपुर की अदालत ने विधायक के मामले की जांच कर रहे अधिकारी को नाबालिग की मां के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जांच करते हुए उचित कार्रवाई का आदेश दिया।

नाबालिग की मां ने अभिषेक सरोज नामक युवक पर बेटी को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने, अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि युवक उसकी बेटी को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी अक्सर देता था। बेटी ने आत्महत्या से एक माह पूर्व मां को यह बातें कही भी थीं।

वकील ने कहा कि न्यायालय ने आदेश में कहा कि मामले में पहले से दर्ज मुकदमे की विवेचना चल रही है। ऐसे में युवक के खिलाफ अलग से केस दर्ज करने के बजाय जांच अधिकारी प्रार्थना पत्र की भी जांच करके विवेचना पूरी करते हुए प्रार्थना पत्र को निस्तारित करें।

गौरतलब है कि विधायक जाहिद बेग के घर पर नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अन्य नाबालिग भी विधायक के घर काम करते हुए मिली थी। इसके बाद विधायक के साथ ही उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोपों में केस दर्ज किया था। विधायक और उनका बेटा इस समय जेल में हैं। पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें