Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़neighbour attacked boy dispute between children slit neck 12 year old boy he got 16 stitches In Moradabad

बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने किया हमला, 12 साल के लड़के की काटी गर्दन, 16 टांके लगे

  • मुरादाबाद में बच्चों के बीच हुए विवाद में पड़ोसी ने 12 साल के बच्चे की ब्लेड से गर्दन काट दी। मझोला क्षेत्र में हुई घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे 16 टांके लगाए गए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाताMon, 7 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने किया हमला, 12 साल के लड़के की काटी गर्दन, 16 टांके लगे

यूपी के मुरादाबाद में बच्चों के बीच हुए विवाद में पड़ोसी ने 12 साल के बच्चे की ब्लेड से गर्दन काट दी। मझोला क्षेत्र में हुई घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे 16 टांके लगाए गए। मामले में घायल बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मझोला थाने के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में जन्नतनगर आम के पेड़ के सामने वाली गली निवासी मोहम्मद जाकिर मजदूरी करता है। जाकिर के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे उसका बेटा फैसल(12) गली में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर उसका पड़ोसी इकरार के बेटे से विवाद हो गया।

पड़ोसी के बेटे ने जाकर अपने पिता इकरार से घटना की शिकायत कर दी। आरोप है कि इसके बाद इकरार फैसल के पास पहुंचा और जान से मारने की नियत से उसका मुंह दबाकर ब्लेड से उसकी गर्दन काट दी। चीखपुकार मचने पर लोग एकत्रित हुए तो आरोपी वहां से भाग गया। बाद में लहूलुहान हालत में फैसल को लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी गर्दन पर 16 टांके लगाए गए हैं। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पिता मोहम्मद जाकिर ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी।

इस संबंध में एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर पर आरोपी इकरार के खिलाफ जानलेवा हमला हमले का केस दर्ज किया है। सोमवार को जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रबोध कुमार की टीम ने आरोपी इकरार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने कहा कि फैसल उसके बेटे को परेशान कर रहा था इसलिए गुस्से में उसने गर्दन पर हमला कर दिया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी इकरार को सोमवार दोपहर में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें