Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़neighbor kept having relations with minor when she became adult he tried to push her into prostitution

नाबालिग लड़की से संबंध बनाता रहा पड़ोसी, बालिग हुई तो देह व्‍यापार में ढकेलने की कोशिश

  • प्रतापगढ़ में एक शख्‍स 15-16 साल की किशोरी को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा। बालिग होने पर शादी से इनकार कर दिया। दूसरी जगह शादी होने पर वीडियो क्लिप दिखाकर तलाक करा दिया। खुद फिर से निकाह किया लेकिन मुंबई लेकर देह व्यापार में धकेलना चाहा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

Rape and cheating: यूपी के प्रतापगढ़ में एक शख्‍स 15-16 साल की किशोरी को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा। बालिग होने पर शादी से इनकार कर दिया। दूसरी जगह शादी होने पर पुरानी वीडियो क्लिप दिखाकर तलाक करा दिया। खुद फिर से निकाह किया लेकिन मुंबई लेकर देह व्यापार में धकेलना चाहा। इनकार करने पर पीटकर भगा दिया। गांव आने पर लड़की को ससुराल-मायके कहीं भी ठौर नहीं मिला।

मामला कोहंडौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार के करीब स्थित एक गांव का है। पीड़िता के अनुसार, वह 15-16 साल की थी तो पड़ोसी अनीस शादी का आश्वासन देकर उससे संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसने वीडियो क्लिप भी बनाया। 18 साल की होने पर उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो अनीस मुकर गया। करीब के ही एक गांव के साजिद पुत्र वारिश अली से निकाह हुआ। एक बेटी होने के बाद अनीस पुरानी वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देने लगा। डर के कारण परिवार से बगावत कर उसने पति साजिद से तलाक लेकर अनीस से निकाह कर लिया।

आरोप है कि अनीस उसे मुंबई ले गया लेकिन वहां देह व्यापार करने का दबाव बनाने लगा। इनकार किया तो मारपीट कर भगा दिया। वह दो अक्तूबर को घर आई तो जेठ साजिद पुत्र साबित अली, ननदोई फिरोज, जेठानी मोमिना और नफीस ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायकेवालों ने भी अपने घर रखने से इनकार कर दिया। ऐसे में वह अपनी दिव्यांग बेटी के साथ भटक रही है। एसपी से शिकायत के बाद पीड़िता ने उपरोक्स सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें