Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Navodaya student scaled school wall to meet IITian Baba met him 14 days later at Maha Kumbh

आईआईटियन बाबा से मिलने के लिए नवोदय के छात्र ने फांदी स्कूल की दीवार, 13 दिन बाद महाकुंभ में मिला

  • हाथरस से इंटरमीडिएट का एक छात्र आईआईटियन बाबा से मिलने के लिए इतना उतावला हुआ कि वह कासगंज रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की दीवार फांदकर महाकुंभ पहुंच गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 3 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटियन बाबा से मिलने के लिए नवोदय के छात्र ने फांदी स्कूल की दीवार, 13 दिन बाद महाकुंभ में मिला

यूपी के हाथरस से इंटरमीडिएट का एक छात्र आईआईटियन बाबा से मिलने के लिए इतना उतावला हुआ कि वह कासगंज रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की दीवार फांदकर महाकुंभ पहुंच गया। सर्विलांस और कोतवाली पुलिस टीम ने छात्र को 13 दिन बाद इलाहाबाद कुंभ मेले से बरामद कर लिया। स्कूल से गायब होने के बाद वह रेल द्वारा आईआईटियन बाबा से मिलने प्रयागराज पहुंचा था। सर्विलांस टीम, कोतवाली पुलिस की अगसौली चौकी पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना चंदपा क्षेत्र के नवोदय विद्यालय में छात्र कक्षा 12 वीं में पढ़ता है। विद्यालय से 21 जनवरी को स्कूल से गायब हो गया था। इसके गायब होने का पता अगले दिन उस समय पता लगा जब यह अपनी क्लास में उपस्थित नहीं था। तभी से स्कूल के प्रबंधन के लोग और परिजन व पुलिस इसकी जांच में लग गए थे। पहले तो पता लगा था कि यह वृंदावन में बाबा प्रेमानंद के आश्रम में गया है। वहां पर पुलिस ने कई दिन तक जांच पड़ताल की लेकिन इसका वहां जाना नहीं पाया गया। इसके बाद छात्र की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट नजर आई जिस पर लिखा था बाबा में परसों आऊंगा।

इसी के आधार अगसौली पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से नंबर को निकलवाया तो उसका होना इलाहाबाद में पाया गया। इस सूचना पर पिछले 10 दिन से पुलिस तथा उसके परिजन कुंभ में उसकी तलाश रहे थे। शनिवार की की रात में छात्र इलाहाबाद के कुंभ मेले में बाबा ओघरानंद के आश्रम में पाया गया। प्रकरण को लेकर प्रधानाचार्य डॉ. भगवान सिंह ने कहा की क्योंकि वह कक्षा 12 का छात्र था उसका वर्ष बर्बाद ना हो इसलिए उसे स्कूल से नहीं निकला गया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है अब वह कक्षा 12 की परीक्षा देने ही आएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें