Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़name Allahabad local center will be changed decision taken meeting proposal will go to Kolkata

इलाहाबाद के बाद अब इस जगह का भी बदला जाएगा नाम, मीटिंग में हुआ फैसला, कोलकाता जाएगा प्रस्ताव

  • 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने कई चीजों के नाम बदले हैं। सीएम योगी ने जिलों के अलावा कई स्टेशनों का भी नाम बदल चुके हैं। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा चुका है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाताSun, 17 Nov 2024 02:47 PM
share Share

2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने कई चीजों के नाम बदले हैं। सीएम योगी ने जिलों के अलावा कई स्टेशनों का भी नाम बदल चुके हैं। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा चुका है। इसी कड़ी में अब इलाहाबाद लोकल सेंटर का भी नाम बदला जाएगा। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) इलाहाबाद लोकल सेंटर का नाम बदलकर इसे प्रयागराज लोकल सेंटर किया जाएगा। इलाहाबाद लोकल सेंटर की कार्यकारी समिति की बैठक प्रो. अवनीश कुमार दुबे की अध्यक्षता में रविवार को हुई। मानद सचिव इंजीनियर यूपी श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर इलाहाबाद लोकल सेंटर का नाम बदलकर प्रयागराज लोकल सेंटर करने का निर्णय लिया गया।

कार्यकारी समिति की अनुशंसा के बाद अब प्रस्ताव मंजूरी के लिए इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) कोलकाता मुख्यालय को भेजा जाएगा। प्रो. दुबे ने बताया कि एक बार केंद्र की कमेटी प्रस्ताव की अनुशंसा कर दे तो मुख्यालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) इंजीनियरों का सबसे बड़ा बहु-विषयक पेशेवर निकाय है, जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी। इसी क्रम में एमएनएनआईटी में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

मार्च में आगरा की इस मेट्रो स्टेशन का भी बदला गया था

लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने आगरा की बसई स्टेशन का नाम बदला था। बसई को अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाता है। नाम बदलने के लिए योगी सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था। इससे पहले जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का भी नाम बदला गया था। जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें