तहसील में मेले का उद्घाटन, विभागों ने लगाए स्टाल
Muzaffar-nagar News - जानसठ में 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक मिथलेश पाल ने उद्घाटन किया। मेले में विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने...

जानसठ। तहसील प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25, 26 और 27 मार्च को तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन विधायक मिथलेश पाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान मेले में पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, विभाग, पंचायतीराज विभाग, आपूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा टिकौला शुगर मिल की ओर से लगाए गए स्टालों का विधायक ने निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं तथा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों को मिल रहा है। इस दौरान एसडीएम जयेंद्र सिंह, तहसीलदार सतीश चंद बघेल, नायब तहसीलदार अजब सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।