विधायक समर्थकों में जमकर हुई नोकझोंक
Muzaffar-nagar News - रविवार को खतौली विधायक के समर्थकों के बीच देवीदास मोहल्ले में नोकझोंक हुई। एक समर्थक ने दूसरे को धमकी दी। विधायक मदन भैया ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद को खत्म किया। सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष...
रविवार को देवीदास मोहल्ले में खतौली विधायक समर्थकों में आपस में जमकर नोकझोंक हुई। एक समर्थक ने तो दूसरे समाज के समर्थक को धमकी तक दे डाली। विधायक ने दोनों समर्थकों को समझाकर मामला शांत कराया। बुधवार को पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा बाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मदन भैया को निमंत्रण देने के लिए सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुधीर धामा बाइक से जा रहे थे। बड़ा बाजार में विधायक काफिले के पास पहुंचे तो वहां मौजूद विधायक समर्थको ने यूनियन अध्यक्ष से अभद्रता कर दी, जिसको लेकर समर्थकों में कहासुनी हो गई। विधायक उसके बाद देवीदास मोहल्ले में पहुंचे, वहां पर सुधीर धामा भी पहुंच गए। यूनियन के अध्यक्ष ने विधायक के साथ चल रहे समर्थकों से अभद्रता करने का कारण पूछा तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान यूनियन के अध्यक्ष ने समर्थक को धमकी दी। समर्थकों में होती नोकझोंक को देख रहे विधायक ने समझाकर शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।