मुजफ्फरनगर : खतौली में बड़ी गोकशी, 12 से अधिक जानवरों के मिले अवशेष
Muzaffar-nagar News - बुधवार को खतौली में नवीन मंडी के पीछे जंगल में 12 से अधिक गोवंश के अवशेष मिले। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और हिंदू समाज में रोष फैल गया है। पुलिस ने अवशेषों को मिट्टी में दबा दिया है और...
बुधवार को खतौली में नवीन मंडी के पीछे जंगल में बड़ी गौकशी मिली है। 12 से अधिक जानवरों के अवशेष मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, दूसरी और गोकशी से हिंदू समाज के लोगों में रोष फैल गया। पुलिस ने अवशेष को मिट्टी में दबा दिया गया है। गोकशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित करती है। सनी नगर निवासी राजू सैनी बुधवार को नवीन मंडी के पीछे अपने खेत में दिशा शौच के लिए गया था। गन्ने के खेत में घुसा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। खेत में गोवंश के अवशेष पड़े हुए थे। राजू सैनी ने गोवंश के विशेष मिलने की सूचना हिंदू समाज के लोगों को दी। सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने जांच पड़ताल की। बताया गया है कि पिछले कई दिनों से खतौली में बड़ी गौकशी हो रही है। कई बार पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। गोकशों को पकड़ने के लिए टीम में गठित कर दी गई है। वहीं पुलिस ने खेत में मिले अवशेषों को मिट्टी में दबा दिया है। गोकशी से हिंदू समाज के लोगों में रोष फैल गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।