Severe Storm Disrupts Power Supply in Sisoli Town and Villages तेज हवा व तूफान से सिसौली में गिरे विद्युत खंभे, बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Sisoli Town and Villages

तेज हवा व तूफान से सिसौली में गिरे विद्युत खंभे, बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित

Muzaffar-nagar News - तेज हवा व तूफान से सिसौली में गिरे विद्युत खंभे, बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
तेज हवा व तूफान से सिसौली में गिरे विद्युत खंभे, बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित

क्षेत्र में शुक्रवार शाम आए तेज तूफान ने कस्बे व कई गांव में बिजली की व्यवस्था को ठप कर दिया। यातायात में बाधा आई और आम जनजीवन के कामकाज प्रभावित हुए। तूफान में बिजली के करीब आधा दर्जन पोल टूट कर खेतों में गिर गए। खंभे टूटने के कारण कस्बा सिसौली और सिसौली बिजलीघर से जुड़े कई गांव में बिजली सप्लाई बाधित हुई। इसके साथ ही बिजली विभाग को हजारों का आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। शुक्रवार देर रात से ही बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली लाइन सही करने के लिए कार्य करने में जुट गए । करीब 24 घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत सप्लाई सुचारू हो पाई।

भीषण गर्मी में शनिवार को भी संपूर्ण दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा , बिजली आपूर्ति न होने के कारण पानी की सप्लाई भी पूर्ण रूप से बाधित हुई । समाजसेवी पुष्पेंद्र बालियान व उनके सहयोगियों ने कस्बे के कई इलाकों में जरूरतमंदों को वाटर टैंक से पानी की सप्लाई की। बिजली के आदी हुए लोगों को भीषण गर्मी में रात छतों पर गुजारनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।