युवक के साथ मारपीट कर हजारों की नगदी लूटी, कोतवाली में हंगामा
Muzaffar-nagar News - खतौली के रायपुर नंगली गांव में एक युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर तीन हजार की नगदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी और उसकी बेटी के साथ भी अभद्रता की। राहगीरों ने दो...
खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के रायपुर नंगली गांव निवासी युवक के साथ बदमाशों ने खलासी के समीप मारपीट कर हजारों की नगदी लूट ली। विरोध करने पर युवक को जान से मारने की धमकी तो दी साथ ही उसकी बेटी के साथ भी अभद्रता करने का प्रयास किया। राहगीरों ने दो बदमाशों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना की तहरीर न लेने पर ग्रामीणों ने कोतवाली में हंगामा किया। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने का आश्वासन देकर हंगामा शांत किया। गांव रायपुर नंगली निवासी रवि कुमार पुत्र कृपाल सिंह मंगलवार को बाइक से अपनी 11 साल की बेटी को ट्यूशन छोड़ने के बाइक से खतौली आ रहा था। गंगनहर खलासी के समीप पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए खड़े बदमाशों ने बाइक को रोक लिया। बाइक रूकते ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। जेब से तीन हजार की नगदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। मासूम बच्ची के साथ भी अभद्रता करने का प्रयास किया। घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को हवालात में बंद कर दिया। पीडित ग्रामीणों के साथ घटना की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा। तहरीर देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने लेने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। घंटों चले हंगामे के बाद ग्रामीणों ने तहरीर को जब एसएसपी को देने को कहा तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने तहरीर ली। पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।