Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरProtests Continue in Khatauli Over Police Misconduct Against Lawyers

दूसरे दिन भी वकीलों की कलमबंद हड़ताल रही जारी

खतौली में अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ दूसरे दिन भी कलमबंद हड़ताल जारी रखी। अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल और हाई कोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 5 Nov 2024 07:49 PM
share Share

खतौली। गाजियाबाद में अधिवक्ताओ के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में खतौली के अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं की दूसरे दिन भी कलमबंद हड़ताल जारी रही। कलमबंद हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ओर हाई कोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति ने उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए प्रदेश की समस्त बार से न्यायिक कार्यों से विरत रहने के आह्वान पर तहसील बार एसोसिएशन खतौली के अधिवक्ताओं ने भी सोमवार और मंगलवार को कलमबंद हड़ताल रखी। अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ता अपने मुवक्किल के हक की लड़ाई लड़ता है और उसको न्याय दिलवाने का काम करता हैं लेकिन वकीलों के साथ ही अभद्र व्यवहार, अत्याचार और अन्याय किया जा रहा है। महासचिव सचिन आर्य ने कहा कि वकीलों के मान सम्मान की लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। धरना स्थल पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामचंद्र सैनी, जितेंद्र त्यागी, सुभाष चन्द्र, नवाब सिंह, भूदेव आर्य, नवीन उपाध्याय, सुलेमान खान, दिमाग सिंह, लाल सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, राजवीर सिंह, राजग्रही यादव, राजेश कुमार, मनोज गर्ग, दिनेश कौशिक, रामकुमार कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह, आनंद उपाध्याय, सत्यप्रकाश सैनी, मुकेश शर्मा, जगबीर सिंह, शांतनु ठाकुर अधिवक्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें