Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरPriti Pal Returns Home as Double Bronze Medalist from Paris Para Olympics

पैरा ओलंपिक विजेता प्रीतिपाल के स्वागत को उमड़ी भीड़, शहर से लेकर गांवों में स्वागत

पैरा ओलंपिक विजेता प्रीतिपाल के स्वागत को उमड़ी भीड़, शहर से लेकर गांवों में स्वागत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 13 Sep 2024 02:58 PM
share Share

पेरिस पैरा ओलंपिक में दो-दो कांस्य पदक विजेता प्रीति पाल शुक्रवार को अपने गृह जनपद मुजफ्फरनगर पहुंची। भंगेला चेक पोस्ट प्रीति पाल के स्वागत में युवाओं सहित समाज के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ प्रीति पाल को शिवचौक लाया गया। वहां से अहिल्याबाई चौक, शहीद प्रेमपाल चौक पर स्वागत के बाद विभिन्न गांव होते हुए देर शाम काफिला मीरापुर के कार्यक्रम में पहुंचा, जहां उनका पाल समाज के लोगों ने सम्मान किया गया। मीरापुर के हाशमपुरा गांव निवासी प्रीति पाल ने पेरिस पैरा ओलंपिक में 100 व 200 मीटर में दो कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। कांस्य पदक जीतने के बाद वह शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंची। उनके विशाल स्वागत की तैयारी में दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक लगे अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमप्रकाश पाल व जिलाध्यक्ष शिवकुमार पाल आदि पदाधिकारियों व परिवार के साथ वह जनपद की सीमा में पहुंची। भंगेला चेक पोस्ट पर उनके स्वागत के लिए समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के युवाओ की भीड़ उमड़ गई। इसके बाद सैंकड़ों गाड़ियों के साथ उनका काफिला शिवचौक पर पहुंचा, जहां पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल सहित पाल समाज के लोगों ने प्रीतिपाल का स्वागत किया। शिव चौक पर प्रीति पाल ने जलाभिषेक किया। इसके बाद अहिल्याबाई चौक पर उनका कच्ची सड़क, रामपुरी सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों स्वागत किया। खुली कार में सवार होकर प्रीति पाल शहीद प्रेमपाल चौक पहुंची। वहां से बिलासपुर, भगवानपुरी, बेहड़ा, खुजेड़ा आदि गांवों से होते हुए काफिला मीरापुर में पहुंचा, जहां उनके स्वागत के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम में ग्रामीणों व लोगों ने देश के लिए मेडल लाने वाली बेटी का आशीर्वाद दिया।

अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमप्रकाश पाल ने बताया कि प्रीति पाल का स्वागत मुजफ्फरनगर में भव्य हुआ। युवा बरसात में भी बेटी के सम्मान के लिए आगे रहे। दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक प्रीति पाल की मेहनत का जश्न मना। दिल्ली में इंडिया गेट से शुरू हुआ स्वागत मुजफ्फरनगर तक हुआ। करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ मुजफ्फरनगर में प्रीति पाल का जगह-जगह स्वागत हुआ। कार्यक्रम का सफल बनाने में पाल समाज से जुड़े सभी राजनीति लोगों के साथ आम लोगों को सहयोग रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहे।

--

मुजफ्फरनगर में बने सिंथेटिक ट्रैक वाला स्टेडियम: प्रीति पाल

मुजफ्फरनगर आगमन पर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी प्रीति पाल ने कहा कि वह पहले मेरठ में प्रैक्टिस करती थी, लेकिन अब दिल्ली में करती है। उन्होंने बेटियों को बढ़ाने के लिए अभिभावकों से उन्हें बाहर निकालने की बात कही। कहा कि हमेशा पाजीटिव सोच रखे। यदि मुंह से निकला मैं कर लूंगी तो वह काम जरूर होगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरगनर में मेरे स्वागत के लिए बड़ी तैयारी की गई, मैं देखकर हैरान हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगी कि मुजफ्फरनगर में सिंथेटिक स्टेडियम बने।

---

खेल विभाग ने भी किया सम्मानित

पैरा ओलंपिक खिलाड़ी प्रीति पाल के जनपद आगमन पर खेल निदेशालय के आदेश उप जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने उन्हें शाल ओढ़ाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर किरण गौतम, राजेश कुमार रेनू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें