Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Arrests Wanted Thief with Stolen Goods in Khatauli

चोरी में वांछित चोर को पुलिस ने सामान समेत पकड़ा, जेल भेजा

Muzaffar-nagar News - खतौली में पुलिस ने चोरी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गणेशपुरी निवासी राकेश की दुकान से कांटे की चम्मच और नगदी चुराई थी। इसके अलावा, उसने आस मोहम्मद के घर से सोने-चांदी के जेवरात और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 9 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
चोरी में वांछित चोर को पुलिस ने सामान समेत पकड़ा, जेल भेजा

खतौली। पुलिस ने चोरी में वांछित चल रहे चोर को सामान समेत पकड़ लिया है। चोर ने दो दिन पूर्व गणेशपुरी निवासी राकेश पुत्र ओमप्रकाश की दुकान से दो बोरे कांटे की चम्मच के अलावा हजारों की नगदी चोरी की थी। इसके अलावा चोर ने भंगेला निवासी आस मोहम्मद पुत्र बाबू के घर से सोने चांदी के जेवरात के अलावा हजारों की नगदी भी चोरी की थी। दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर चोर की तलाश की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो एक चोर की पहचान हुई। घटना के बाद से ही चोर फरार चल रहा था।

खतौली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा ने बताया कि चोर रजत उर्फ रज्जू पुत्र श्याम सिंह निवासी गणेशपुरी का रहने वाला है। चोर के पास से चोरी का सामान के अलावा हजारों की नगदी भी बरामद की है। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें