चोरी में वांछित चोर को पुलिस ने सामान समेत पकड़ा, जेल भेजा
Muzaffar-nagar News - खतौली में पुलिस ने चोरी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गणेशपुरी निवासी राकेश की दुकान से कांटे की चम्मच और नगदी चुराई थी। इसके अलावा, उसने आस मोहम्मद के घर से सोने-चांदी के जेवरात और...

खतौली। पुलिस ने चोरी में वांछित चल रहे चोर को सामान समेत पकड़ लिया है। चोर ने दो दिन पूर्व गणेशपुरी निवासी राकेश पुत्र ओमप्रकाश की दुकान से दो बोरे कांटे की चम्मच के अलावा हजारों की नगदी चोरी की थी। इसके अलावा चोर ने भंगेला निवासी आस मोहम्मद पुत्र बाबू के घर से सोने चांदी के जेवरात के अलावा हजारों की नगदी भी चोरी की थी। दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर चोर की तलाश की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो एक चोर की पहचान हुई। घटना के बाद से ही चोर फरार चल रहा था।
खतौली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा ने बताया कि चोर रजत उर्फ रज्जू पुत्र श्याम सिंह निवासी गणेशपुरी का रहने वाला है। चोर के पास से चोरी का सामान के अलावा हजारों की नगदी भी बरामद की है। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।