महत्वपूर्ण... खतौली पुलिस ने किया तीन टप्पेबाज को गिरफ्तार, नगदी व कार बरामदखतौली पुलिस ने किया तीन टप्पेबाज को गिरफ्तार, नगदी व कार बरामद
खतौली पुलिस ने किया तीन टप्पेबाज को गिरफ्तार, नगदी व कार बरामद
बैंक में रुपये जमा करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने नगदी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। इस गैंग पर विभिन्न जनपदों में कई अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में बताया कि खतौली थाने में गत 17 सितम्बर को श्याम किशोर निवासी शेखपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह बैंक में 30 हजार रुपये जमा करने के लिए जा रहा था। तभी तीन लोगों ने उसे अपने झांसे में फंसाकर 30 हजार रुपये ले लिए थे। इस मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। खतौली पुलिस ने बुधवार को तीन टप्पेबाज अमरजीत झा निवासी गांव करहेडा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद, मूल निवासी गांव बेहडा बैनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार, नवीन उर्फ लक्की निवासी भोपरा थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद व योगेश निवासी नादरमई थाना अमापुर जिला कासगंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 हजार की नगदी व एक कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने खतौली, जानसठ व खुर्जा में हुई इस तरह की घटनाओं को इकबाल किया है। इस गैंग का सरगना अमरजीत है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।