Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरPM Modi Launches Urban Housing Scheme 2 0 725 Beneficiaries in Muzaffarnagar Receive Keys

10 निकायों में 725 लाभार्थियों को कराया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर, उड़ीसा में पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 का शुभारंभ किया। मुजफ्फरनगर में 725 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। एनआईसी में लाइव प्रसारण के दौरान जिला पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 17 Sep 2024 02:05 PM
share Share

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ भुवनेश्वर उडीसा में वर्चुअल के माध्यम से किया गया है। जिसका लाईव प्रसारण लाभार्थियों को एनआईसी में में दिखाया गया है। जनपद की दस निकायों में 725 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया है। एनआईसी में प्रधानमंत्री के लाईव प्रसारण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र कुमार मौजूद रहे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और पालिकाध्यक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 15 लाभार्थियो का गृह प्रवेश कराते हुए सांकेतिक चाबी वितरण किया। जनपद मुजफ्फरनगर की सभी नगर निकायो में 725 लाभार्थियो का गृह प्रवेश कराया गया। देश भर में चार लाख प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया जिसका लाइव प्रसारण एनआईसी में किया गया।

-------------------

सदर ब्लाक में भी लाभार्थियों को वितरित की गई आवास की चाबी

मुजफ्फरनगर। खण्ड विकास अधिकारी सदर अक्सीर खान ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर प्रधानमंत्री्र आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में 07 जुलाई 2023 के बाद निर्मित आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश, चाभी वितरण किया गया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत किये गये आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास के 03 लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के 2 लाभार्थियों को गृह प्रवेश, चाभी वितरण एंव वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत 22 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया है। वहीं एलईडी पर लाईव कार्यक्रम दिखाया गया है। इस दौरान जिला विकास अधिकारी मत्स्यनाथ त्रिवेदी, अवर अभियंता बिजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें