वंश हत्याकांड खुलासे को कोतवाली का घेराव किया
Muzaffar-nagar News - खतौली में इंटर के छात्र वंश की हत्या के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। पुलिस से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी। वंश को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी...
खतौली। इंटर के छात्र की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने हत्यारों को पकडने की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया। कोतवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत किया। मंगलवार को रतनपुरी थाना क्षेत्र के लोहड्डा के ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वंश हत्याकांड खुलासे की मांग की है। पांच दिन पूर्व रतनपुर थाना क्षेत्र के लोहडडा गांव निवासी इंटर के छात्र वंश की सिरधन गांव में सरकारी स्कूल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल हुए छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वंश की हत्या के बाद हत्यारों के न पकडे जाने से गांव में पुलिस के प्रति रोष बना हुआ है।
हत्यारे न पकडे जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। हालाकि पुलिस ने हत्याकांड खुलासे को कई टीमे लगाई है। सी सी टीवी कैमरे में कैद हुए हत्यारों की पहचान न होने से पुलिस को परेशानी उठानी पड रही है। पुलिस ने हत्याकांड खुलासे को कई लोगों से पूछताछ भी की है लेकिन अभी तक काई पता नहीं चल पाया है। हंगामा करने वालों में ब्रजेश लोहडडा, सतीश कुमार, मनोज, अजय कुमार, संजय आदि मौजूद रहे। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को हत्याकांड का जल्द खुलासे का आश्वासन देकर हंगामा शांत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।