एनपीएस व यूपीएस के विरोध में शिक्षकों का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में सरकारी विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काला फीता बांधकर काम किया। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।...

मुजफ्फरनगर। सरकारी विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने मंगलवार को अपने-अपने कार्य स्थलों पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काला फीता बांधकर काम किया। वहीं, शाम को अटेवा व एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अटेवा और एनएमओपीएस के आह्वान पर जिला संयोजक प्रीत वर्धन शर्मा के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के शिक्षकों, कर्मचारियों, और अधिकारियों ने एनपीएस व यूपीएस पेंशन के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी सड़कों पर आए, उन्होंने पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा बताया। कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को दिया, जिसमें कहा कि जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं हो जाती, तब तक वें पीछे नहीं हटेंगे। उन्हें एनपीएस में संशोधन या यूपीएस या कोई अन्य बाजार आधारित योजना मंजूर नहीं है। मांग उठाई की सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी राज्य सरकार व केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि सभी शिक्षकों, कर्मचारियों अधिकारियों, सिपाहियो, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अर्धसैनिकबल के जवानों, सफाई कर्मियों एवम अन्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल की जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार ,यशपाल अरोड़ा, मोनिका राठी, डा. दीपक गर्ग, पीटीआई शुभम पाल, रमेश चंद्र, सुनील पंवार, विशाल भारद्वाज, मनोज कुमार त्यागी, संजीव जावला, डा. राहुल कुशवाहा, विजय त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।