Notification Icon

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

मुजफ्फरनगर में सफाई कर्मचारी संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए और पालिका को ज्ञापन सौंपा। संघ ने संविदा कर्मचारियों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 17 Sep 2024 02:02 PM
share Share

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पालिका के सफाई कर्मचारियों ने टाउनहाल स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि समय पर सभी मांगी पूरी होनी चाहिए। उन्होंने पालिकाध्यक्ष और ईओ के नाम ज्ञापन नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा है। सफाई कर्मचारी संघ सहारनपुर मंडल प्रभारी दीपक गम्भीर ने कहा कि जिले की निकायों में ही सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2006 के बाद संविदा पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई और इस दौरान जो भर्ती थे, उनमें से सेवाकाल अवधि में ही दुर्घटना और बीमारी का शिकार हो गये। संविदा सफाई कर्मी के परिजनों को पालिका में न तो कोई आर्थिक मदद है और न ही मृतक आश्रित में परिजनों को नौकरी दी जा रही है। संघ ने संविदा कर्मियों का बीमा कराने, पीएफ जमा कराने को अलग से खाता खुलवाने, साप्ताहिक अवकाश की सुविधा देने, बैंक लोन की सुविधा लागू करने, नियमित कर्मियों की भांति ही संविदा कर्मियों को भी गर्म व ठण्डी वर्दी और सीवर किट उपलब्ध कराने तथा सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों के लम्बित देयों का भुगतान अविलम्ब कराने की मांग की गयी। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर घामा, महामंत्री गोपाल सुधाकर, रोहिल वाल्मीकि, अजीत कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, गौतमराम, राजकुमार, शेरू, सतीश कुमार, राजपाल, सुनील कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें