Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar District Cooperative Bank s 90th Annual Meeting Highlights Financial Success and Digital Progress

मुजफ्फरनगर को-ऑपरेटिव बैंक धनराशि जमा करने के मामले में उप्र में सबसे अव्वल

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर को-ऑपरेटिव बैंक धनराशि जमा करने के मामले में उप्र में सबसे अव्वल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 16 Dec 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 90वीं बैठक स्थानीय पंजाबी बारातघर में संपन्न हुई। बैठक में बैंक के सचिव/मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने गत 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए कारोबारी वर्ष में बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी। बताया कि बैंक ने वर्ष 2023-24 में 1202.15 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। गत वर्ष में बैंक के जमा धनराशि 189.58 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 2240.78 करोड़ रुपये हो गया है जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है। डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में बैंक की प्रगति से भी आमसभा को अवगत कराया गया। बैंक की सदस्य समितियों को 11 प्रतिशत लाभांश की घोषणा भी की गई।

सामान्य निकाय की बैठक की अध्यक्षता सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक , भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, डीसीडीएफ चेयरमैन पवन तरार आदि उपस्थिति रहे। बैंक सभापति रामनाथ सिंह द्वारा प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों व वरिष्ठ एवं गणमान्य सहकारी बन्धुओं को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डा. संजीव बालियान ने उपस्थित डेलीगेट तथा सहकारिता से जुडी संस्थाओ के सभापतियों, सचिवों एवं कर्मचारियों को बैंक की शानदार वित्तीय उपलब्धियों के लिए बैंक प्रबन्धन एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व में सहकारिता विभाग कृषि मन्त्रालय के आधीन दो-तीन कमरों में कार्य कर रहा था लेकिन सरकार द्वारा पृथक मन्त्रालय बना देने के बाद सहकारी आन्दोलन ने गति पकड़ी है तथा सहकारी संस्थाओ की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। बैठक का संचालन बैंक उपसभापति मुकेश कुमार जैन, अमित चौधरी, दिनेश कुमार आदि ने किया।

------

समितियों को लाभांश 20 फीसदी व ऋण वितरण में सरलता की बात आई सामने

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने जिला सहकारी बैंकों को किसानों एवं पिछडे वर्ग के लोगों को परम्परागत फसली ऋण के अलावा मिल्क डेयरी, फिश्रीज तथा ट्रैक्टर लोन जैसी योजनाओं में आवश्यक औपचारिकताओ में ढील दिये जाने का आह्वान किया ताकि अधिक से अधिक जरूरतमन्द योजनओं का लाभ उठा सके। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि आज आम सभा में अच्छे सुझाव प्राप्त हुए हैं। बैंक प्रबन्धन उन पर जरूर विचार करें। उन्होने यह भी कहा कि इन्ही किसानों व समितियों के बल पर बैंक लाभ कमा रहा है इसलिए समितियों को लाभांश भी 20% दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने यह भी कहा कि किसानो से सात प्रतिशत के स्थान पूर्व की भांति तीन प्रतिशत ब्याज लिये जाने का अनुरोध किया, जिस पर बैंक सभापति ठा० रामनाथ सिंह ने कहा कि इस पर विचार कर शासन स्तर से कार्यवाही कराई जायेगी।

---

वार्षिक निकाय बैठक में ये सभी रहे मौजूद

बैठक में वरिष्ठ कोआपरेटर एवं पूर्व चेयररमैन डीसीडीएफ दल सिंह वर्मा , सोमपाल सिंह, संधावली, विनोद जैन, तथा सोमपाल सिंह (बिरालसी), महेश प्रधान, बडौदा, योगन्द्र सिंह, अनार सिंह, आशीष चौधरी, संजीव कुमार, संचालक पति इन्द्रपाल सिंह, आशीष त्यागी, पंकज पाल , शिवम मलिक, बैंक के उपमहाप्रबन्धक श्री श्रीष वर्मा, दमनलाल शर्मा, राजीव चौधरी , यशवीर सिंह, बैंक के सचिव/मुख्यकार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें