तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की हुई शुरूआत
Muzaffar-nagar News - खतौली में पिकेट इंटर कालेज द्वारा तहसील स्तरीय शैक्षिक खेल-कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिताएं चार दिनों तक चलेंगी, जिसमें दो दिन बालिका वर्ग और दो दिन बालक वर्ग के लिए होंगे।...
खतौली। मंगलवार को पिकेट इन्टर कालेज, खतौली के प्रधानाचार्य कैरल सैम्विल हर्बट सिंह ने बताया कि विद्यालय में गत वर्षो की भांति तहसील स्तरीय शैक्षिक खेल-कूल प्रतियोगिताओं का आयोजिन किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं चार दिन होगी जिसमें दो दिन बालिका वर्ग के लिए एवं दो दिन बालक वर्ग के लिए होगी। प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक रैव्ह अमित आर. आसमण्ड, मुख्य अतिथि उमा रानी, प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इण्टर कालेज, भैंसी एवं कैरल सैम्विल हर्बट सिंह प्रधानाचार्य पिकेट इंटर कालेज खतौली द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर एवं गत वर्ष की चैम्पियन ने मशाल के साथ मैदान का चक्कर लगाकर किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ³ने मार्च पास्ट किया। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। खेल के प्रथम दिन केवल बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं के आयोजन में विभिन्न इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनुराग जैन, संजय राणा, डा कुवंर सिंह, डा चन्द्र मोहन शर्मा, डा विधु रानी, डा विनोद कुमार, डा सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित होकर प्रतियोगिता की शोभा बढाई। प्रतियोगिता का संचालन जेपी डिकोस्टर ने किया।
फोटो 151 तहसील इस तरह प्रतियोगिता में दौड़ लगाते बच्चे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।