अर्जुन अवार्डी पैरा एथलीट प्रीति पाल को मिलेगा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
Muzaffar-nagar News - अर्जुन अवार्डी पैरा एथलीट प्रीति पाल को मिलेगा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
गांव हाशमपुर निवासी पैरा एथलीट प्रीति पाल द्वारा विश्व पटल पर नाम रोशन करने वाली अर्जुन अवार्डी प्रीतिपाल को उत्तर प्रदेश सरकार रानी लक्ष्मीबाई से सम्मानित करेगी। परिवार के साथ साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। रामराज थानाक्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी प्रीति पाल ने पेरिस में हुए पैरालंपिक गेम्स में दो कांस्य पदक जीतकर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया था। प्रीति पाल एक ही पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई। कुछ दिन पूर्व प्रीति पाल को खेल मंत्रालय की ओर से की गई घोषणा के बाद 17 जनवरी को भारत सरकार की ओर से प्रीतिपाल को दिल्ली बुलाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवी ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
अब उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रीतिपाल को लखनऊ बुलाया। जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रीति पाल को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देंगे। प्रीतिपाल के पिता अनिल पाल ने बताया कि प्रीतिपाल सारी औपचारिकताए पूरी कर लखनऊ पहुंच गई। जहां मुख्यमंत्री उन्हें सम्मानित करेंगे। बता दे कि इस पुरस्कार के तहत खेल जगत की हस्तियों को प्रशस्ति पत्र, लक्ष्मण या रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा, एक स्क्रॉल और ₹3,11,000/- का नकद पुरस्कार दिया जाता है। वहीं प्रीतिपाल को रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार मिलने से परिजनों में खुशी बनी हुई। सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। इस दौरान अनिलपाल, सुनील पाल, अनिकेत, नेहापाल, शुभम तंवर, वंश,धर्मेन्द्र कुमार, आनन्द, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।