Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरIndian Farmers Union to Honor Olympic Wrestler Vinesh Phogat in Monthly Panchayat

सिसौली में 17 को सम्मानित होंगी ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट सहित कई खिलाड़ी

सिसौली में 17 को सम्मानित होंगी ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट सहित कई खिलाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 8 Sep 2024 12:35 PM
share Share

भारतीय किसान यूनियन की 17 सितम्बर को होने वाली मासिक पंचायत में ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट व अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। सिसौली स्थित किसान भवन में आयोजित बैठक में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने युवा कार्य समीति को मासिक पंचायत को लेकर वालनटियर बनाने की सलाह दी। कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करने को कहा। भाकियू प्रवक्ता ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील भी की । भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत ने मासिक पंचायत में ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट, पैराओलिंपिक खिलाड़ी कांस्य पदक विजेता प्रीति पाल , सोशल मीडिया फेमस कृषि उपकरण बनाने वाली ब्राउन कुड़ी शामिल होगी । भाकियू कार्य समीति की बैठक में

पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष युवा

बब्बन चौधरी भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा , गगन ,ओमसिंह,भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष राहुल बालियान , अभिजीत बालियान , अर्जुन चौधरी नगराध्यक्ष भाकियू , आदि लोग शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता ओमपाल मलिक व संचालन प्रविंद्र आर्य ढिंढावली ने किया ।

------

ट्रैक्टर जुलूस में शामिल होगी विनेश फोगाट

ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट सहित अन्य खिलाड़ियों को ट्रैक्टर जुलूस के साथ मूंडभर पुलिया से किसान भवन तक ढोल नगाड़ों के साथ लाया जाएगा । इसके लिए कानून व्यवस्था , अनुशासन , पार्किंग आदि को लेकर प्रशासन से मदद ली जाएगी । युवा कार्य कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए उनकी अलग - अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।

---

भज्जू कट की लड़ाई मान- सम्मान की: गौरव टिकैत

भाकियू नेता गौरव टिकैत ने दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भज्जू कट को लेकर प्रशासन से चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया । उन्होंने कहा की जीवन एक मिला है मातृभूमि के लिए मौत से भी नही डरेंगे, यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के लिए है । यह लड़ाई मान सम्मान की है।

----

भाकियू युवा शक्ति को सोशल मीडिया पर फोकस करना पड़ेगा

भाकियू के प्रदेश महासचिव एवं पुरकाजी चैयरमैन जहिर फारूकी ने कहा कि आज का समय सोशल मीडिया का है । भाकियू युवा शक्ति को सोशल मीडिया पर फोकस करना पड़ेगा और संगठन को ताकत देने के लिए प्रत्येक युवा को अपने साथ 25 कार्यकर्ताओं की चैन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें