Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGST Team Fines Mahadev Steel Rs 8 Lakh for Tax Evasion in Khatauli

महादेव स्टील पर जीएसटी चोरी में लगा आठ लाख का जुर्माना

Muzaffar-nagar News - महादेव स्टील पर जीएसटी चोरी में लगा आठ लाख का जुर्माना

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 17 Jan 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on

खतौली में संचालित महादेव स्टील प्रतिष्ठान पर स्टेट जीएसटी टीम ने माल के क्रय-विक्रय की जांच की। जांच के दौरान बिना बिलों के किया गया बड़ा लेनदेन पकड़े में आया। 10 घंटे से अधिक चली जांच के बाद व्यापारी पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगा, जिसे मौके पर ही जमा कराया गया। स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित को सूचना मिली कि खतौली में सरिया व्यापारी बिना बिलों का लेनदेन कर जीएसटी चोरी कर रहे हैं। उनके निर्देश पर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में खतौली में पहुंची टीम ने महादेव स्टील पर छापा मारा। इस दौरान वह माल का स्टाक, लेखा पुस्तक आदि की गणनना के साथ जांच शुरू की गई। 10 घंटे से ज्यादा चली जांच में बड़ी गड़बड़िया पकड़ी गई। फर्म द्वारा बिना बिलों के माल का विक्रय होता मिला। जांच में टीम अधिकारियों को 80 टन टीएमटी सरिया बिना बिलों के विक्रय होने की पुष्टी हुई। इसके बाद फर्म स्वामी पर करीब आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि व्यापारी से आठ लाख रुपये की जुर्माना धनराशि मौके पर जमा कराई गई। इसके साथ ही टीम ने कई संदिग्ध प्रपत्र कब्जे में लिए है, जिसके आधार पर जांच चल रही है। जांच टीम में डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर वाईपी सिंह, एसटीओ विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें