Notification Icon

किसान को नशीला पदार्थ सुंघाकर हजारों के नकदी लूटी

खतौली के गांव शेखपुरा में श्याम किशोर ने भारतीय स्टेट बैंक से 30,000 रुपये निकाले। बाहर एक बदमाश ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका थैला लूट लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 17 Sep 2024 02:03 PM
share Share

खतौली। गांव शेखपुरा निवासी श्याम किशोर पुत्र पृथ्वी सैनी मंगलवार को कोतवाली के समीप भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से तीस हजार की नगदी निकालने के बाद किसान बैंक से बाहर आया। गेट पर खड़े एक बदमाश ने किसान से बातें करते हुए नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे किसान को चक्कर आने लगे। इसी दौरान बदमाश किसान के हाथ से नोटों से भरा थैला लूटकर फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। होश आने पर किस ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना को अंजाम देने वाला बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने अज्ञात बदमाश के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें