Dispute Over Road Construction in Ashoka Market Local Authorities Fail to Resolve सड़क निर्माण को लेकर तहसील में एसडीएम का घेराव, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDispute Over Road Construction in Ashoka Market Local Authorities Fail to Resolve

सड़क निर्माण को लेकर तहसील में एसडीएम का घेराव

Muzaffar-nagar News - सड़क निर्माण को लेकर तहसील में एसडीएम का घेराव

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 15 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण को लेकर तहसील में एसडीएम का घेराव

कोतवाली क्षेत्र में अशोका मार्किट में करीब नौ महीने से अधर में लटके पड़े सड़क निर्माण को लेकर तहसील पहुंचे दो पक्षों ने एसडीएम का घेराव किया। अधिकारी ने दोनों पक्षों की घंटों प्रकरण के बारे में जानकारी ली। वार्ता के बाद भी समाधान नहीं हो पाया है। अशोका मार्किट में सड़क निर्माण का कार्य करीब नौ महीने से अटका पड़ा है। पालिका ने सड़क तो उखाड़ दी लेकिन जब निर्माण करने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने गली में हुए अतिक्रमण हो हटाए जाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद भी हो चुका है।

सड़क को लेकर वार्ड सभासद ओर एक भाजपा नेता का प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। बुधवार को सड़क के निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया तो एक पक्ष द्वारा फिर से रोक दिया गया। गुरूवार की सुबह सभासद और भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे। दोनों पक्षों ने एसडीएम संजय सिंह का घेराव कर समस्या के समाधान कराए जाने को कहा। एसडीएम ने दोनों पक्षों की एक घंटों से अधिक बातें सुनी। एक पक्ष गली से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद ही सड़क निर्माण की बात पर अड़ा रहा जबकि दूसरा पक्ष एक गली का नहीं पूरी मार्किट का अतिक्रमण हटाए जाने को कहा। घंटों वार्ता के बाद भी अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पाए। एसडीएम संजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की बातें सुनी है । मौके पर जाकर प्रकरण की जांच की जायेगी। समस्या का जल्द ही निस्तारण किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।