Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDemands for Recovery of Missing Girl Intensify in Khatauli Police Assures Action

लड़की बरामदगी को कोतवाल का घेराव किया

Muzaffar-nagar News - खतौली के एक गांव में लापता हुई लड़की की बरामदगी के लिए मंगलवार को संगठन के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। कोतवाल ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। परिजनों ने लड़की की जान को खतरा बताया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 3 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

खतौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लापता हुई लडकी की बरामदगी की मांग को लेकर मंगलवार को कोतवाली पहुंचे संगठन के लोगों ने कोतवाल का घेराव कर बरामदगी की मांग की है। कोतवाल ने लोगों को लडकी की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीन ठकराल के अलावा मुजफरनगर के हिन्दू संगठन के पदधिकारी ने कोतवाल का घेराव कर पांच दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई लडकी की बरामदगी की मांग की। मामला दो संप्रदाय से जुडा होने से तूल पकडता जा रहा है। करीब आधा घंटे चली वार्ता के दौरान कोतवाल ने संगठन के लोगों को लडकी की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। वही परिजनों ने लडकी की जान को खतरा भी बताया है। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा का कहना है कि लडकी के लापता होने पर केस दर्ज कर लिया गया था। शक के आधार पर एक युवक को पुलिस ने उसको पकड लिया है। लडकी को जल्द बरामद कर लिया जायेगा।

जैन एकता मंच चलायेगा हर घर पचरंगा झंडा अभियान

जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि हर-घर पचरंगा अभियान 5 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि लगभग पचास वर्षों पूर्व गुरुजनों की प्रेरणा से जैन समाज को मिला था पचरंगा ध्वज जिसके पांचों रंग पंचपरमेष्ठी का संदेश देते हैं। जैन एकता मंच ने तय किया है कि 1 जनवरी 2025 अर्थात नववर्ष से पूर्व हर जैन धर्मावलम्बी के निवास स्थान, धर्मस्थल व प्रतिष्ठान पर जैन पचरंगा ध्वज फहराया जायेगा।

चुनाव में 119 अधिवक्ता कर सकेंगे अपने मतों का प्रयोग

बार एसोसिएशन बुढ़ाना के चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। आपत्ति व निस्तारण के बाद 119 अधिवक्ता चुनाव में अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे।

बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर 4 दिसम्बर को मतपत्रों की बिक्री होगी। 6 दिसम्बर को नामांकन पत्र जमा होंगे। 13 दिसम्बर को मतदान, मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी। चुनाव एल्डर कमेटी के अध्यक्ष हरबीर सिंह, सदस्य बाल किशन शर्मा, शोसिंह राणा, विश्वास त्यागी व संजीव पंवार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए न्यायालय में वकालत करने की अवधि 25 वर्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 20, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 10, महासचिव के लिए 15, कोषाध्यक्ष के लिए 10, सहसचिव के लिए 5, वरिष्ठ सदस्य के लिए 15 वर्ष से अधिक व कनिष्ठ सदस्य के लिए 15 वर्ष से कम अवधि निर्धारित की गई है। इसके अलावा जो सदस्य, अधिवक्ता पिछली कार्यकारिणी में जिस पद पर आसीन थे, उस पद पर उनका नामांकन पत्र वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी में स्वीकार नही किया जाएगा।

नवनीत भारद्वाज के गैर जमानती वारंट जारी

मुजफ्फरनगर। माउंट लिट्रा स्कूल को लेकर चर्चाओं में रहे नवनीत भारद्वाज के गैर जमानती वारंट न्यायालय द्वारा जारी कर दिये गये हैं। पिछले दिनों उद्यमी अनिल स्वरूप ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम के यहां वाद दायर किया था कि नवनीत भारद्वाज द्वारा उन्हे जो चैक दिये गये थे वो बैंक में बाउंस हो गये हैं। इस संबंध में अनिल स्वरूप द्वारा एक मुकदमा न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम के यहां दायर कराया गया था। उक्त मुकदमें की सुनवाई के दौरान नवनीत भारद्वाज द्वारा पिछले कुछ समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हुए और बार-बार हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र अदालत में दिया जा रहा था। मंगलवार को भी उनकी ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। जिसको न्यायाधीश देवेंद्र सिंह फौजदार द्वारा निरस्त करते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें