Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBrick Kiln Operations to Start from March 1 Amid Supreme Court Regulations

एक मार्च से 30 जून तक होगा ईट भट्ठा का संचालन, तैयारी पूरी

Muzaffar-nagar News - एक मार्च से 30 जून तक होगा ईट भट्ठा का संचालन, तैयारी पूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
एक मार्च से 30 जून  तक होगा ईट भट्ठा का संचालन, तैयारी पूरी

जिले में आगामी एक मार्च से लेकर 30 जून तक ईंट भट्ठा का संचालन शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उधर जिला प्रशासन भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अमल में लाने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को जिले के मुख्य भट्टा स्वामियों और समिति पदाधिकारियों के साथ प्रशासन और प्रदूषण अधिकारियों की बैठक होनी थी, लेकिन किसी कारणवश बैठक संपन्न नहीं हो पाया। काफी देर तक भट्टा स्वामी इंतजार करते रहे उसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण अंकित सिंह ने ईंट निर्माता कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद बालियान से वार्ता की। बताया कि अब बैठक सोमवार को होगी। कलेक्ट्रेट में मौजूद प्रदूषण विभाग के सहायक अभियंता कुंवर संतोष,एलए सर्वेश कुमार व मनीष यादव जेआरएफ आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि भट्टा स्वामी सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पहली मार्च से पहले और तीस जून के बाद फुकाई कार्य नहीं करेगा अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौके पर संरक्षक कृष्ण त्यागी, महामंत्री बलराम तायल,कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य,उपाध्यक्ष अशोक कुमार,उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान,पप्पू प्रधान, हाजी तस्लीम,सुखेंद्र तोमर,धर्मपाल मलिक, बिट्टू,संजीव,धीरज राठी,दिनेश कुमार,संजीव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें