पेस्टीसाइड की 41 दुकानों पर छापेमारी, 8 को नोटिस
Muzaffar-nagar News - कृषि विभाग की तीन टीमों ने छापेमारी करते हुए कीटनाशी के लिए 16 नमूनेउमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि विभाग की तीन टीमों ने बुढाना, खतौली और सदर क्षेत्र
डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि विभाग की तीन टीमों ने बुढाना, खतौली और सदर क्षेत्र में पेस्टीसाइड की 41 दुकानों पर छापेमारी की है। टीम ने कीटनाशी के करीब 16 नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजा है। वहीं पेस्टीसाइड की आठ दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रबी की फसलों में गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए पेस्टीसाइड के निर्माता, थोक एवं फुटकर विक्रेताओं प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया के द्वारा बुढाना तहसील क्षेत्र में 13 दुकानों पर छापेमारी करते हुए पेस्टीसाइड दवाई के 4 नमूने लिए है। वहीं दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार के द्वारा जानसठ और खतौली तहसील क्षेत्र में 18 दुकानों पर छापेमारी की गई है। उनके द्वारा सात नमूने कीटनाशी के लिए गए है। वहीं पांच दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के द्वारा सदर तहसील क्षेत्र में 10 दुकानों पर छापेमारी करते हुए पांच नमूने लिए गए है। वहीं एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।