Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mukhtar Atik close ones 11 criminals Jail changed vicious Anil Bhati of the West brought to Purvanchal

मुख्तार-अतीक के करीबियों समेत 11 अपराधियों की जेल बदली, पश्चिम का शातिर अनिल भाटी लाया गया पूर्वांचल

  • मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के दो करीबियों व स्क्रैप माफिया समेत 11 अपराधियों की जेल बदल दी गई है। नोएडा और पश्चिमी यूपी के शातिर गैंगस्टर अनिल भाटी को पूर्वांचल के अम्बेडकरनगर जेल भेजा गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के दो करीबियों व स्क्रैप माफिया समेत 11 अपराधियों की जेल बदल दी गई है। जेल अधीक्षकों की रिपोर्ट पर डीजी जेल ने यह कार्रवाई की है। कारागार विभाग के मुताबिक नोएडा और पश्चिमी यूपी के शातिर गैंगस्टर अनिल भाटी को पूर्वांचल के अम्बेडकरनगर जेल भेजा गया है। वह अभी तक नोएडा में बंद था। इसी तरह नोएडा में ही बंद स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना को बांदा जेल शिफ्ट कर दिया गया है। 

प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे फरहान अहमद को चित्रकूट जेल से इटावा जेल स्थानान्तरित कर दिया गया है। इनके अलावा गाजीपुर जेल में बंद अफरोज, शाहिद और सुरेन्द्र शर्मा की भी जेल बदली गई है। इनमें अफरोज को बरेली, शाहिद को आगरा और सुरेन्द्र को बुलन्दशहर भेजा गया है। इसके अलावा तीन बंदियों की समय पूर्व रिहाई के भी आदेश दिये गए हैं।

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद माफियाओं पर नकेल कसी गई है। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद गैंग पर यूपी की सरकार कहर बनकर टूटी है। मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट तक लड़कर सरकार पंजाब की जेल से यूपी लेकर आई थी। इसके बाद उसके खिलाफ लगातार पैरवी की गई। इसका नतीजा हुआ कि कई मामलों में मुख्तार को सजा का ऐलान हुआ। इसी बीच बांदा जेल में ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। 

वहीं अतीक के गैंग पर भी लगातार एक्शन हुआ। उसका आर्थिक साम्राज्य तोड़ने के लिए कई अवैध कमाई जब्त की गई और कब्जे ध्वस्त कर दिए गए। इसी बीच उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस उसके पीछे पड़ गई। अतीक का बेटा एनकाउंटर में मारा गया। अतीक और उसका भाई अशरफ तीन युवकों के हाथों मौत के घाट उतार दिए गए। मुख्तार और अतीक दोनों की पत्नियां भी पुलिस की रडार पर हैं। फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें