Mukhtar Ansari s sharp shooter Anuj Kannaujia Now a reward of 2.5 lakhs many teams are after him मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर अब ढाई लाख का इनाम, पीछे पड़ीं पुलिस की कई टीमें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mukhtar Ansari s sharp shooter Anuj Kannaujia Now a reward of 2.5 lakhs many teams are after him

मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर अब ढाई लाख का इनाम, पीछे पड़ीं पुलिस की कई टीमें

मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर इनाम की राशि ढाई गुना बढ़ाते हुए एक लाख से सीधे ढाई लाख कर दी गई है। पांच साल से फरार अनुज के पीछे पुलिस की कई टीमें लगी हैं। गिरफ्तारी नहीं होने के कारण ही डीजीपी कार्यालय ने इनाम की राशि बढ़ाने की घोषणा की है।

Yogesh Yadav मऊ, संवाददाताFri, 28 March 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर अब ढाई लाख का इनाम, पीछे पड़ीं पुलिस की कई टीमें

मुख्तार अंसारी गैंग के फरार शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया के ऊपर गुरुवार को इनाम की धनराशि ढाईगुना बढ़ाते हुए ढाई लाख कर दी गई। अनुज कन्नौजिया के पीछे पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। इसके बाद भी पकड़ने नहीं जाने पर डीजीपी कार्यालय से इनाम को बढ़ाने की घोषणा की गई है। मऊ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार शार्प शूटर जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी है। शार्प शूटर के ऊपर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 23 मुकदमें दर्ज हैं। वह पांच साल से अधिक समय से फरार चल रहा है।

जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी अनुज कन्नौजिया पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग का सहयोगी और शार्प शूटर है। वह पांच साल से अधिक से पुलिस टीम को चकमा देकर फरार चल रहा है। उसके ऊपर मऊ जिले के साथ आजमगढ़, गाजीपुर में गंभीर धाराओं में 23 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि अनुज कन्नौजिया के ऊपर एक लाख रुपए इनाम की धनराशि थी। गुरुवार को डीजीपी कार्यालय से इनाम की धनराशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी है।

ये भी पढ़ें:हमला सपा सांसद के आवास पर, चिंता बसपा की बढ़ी, मायावती बोलीं- घिनौनी राजनीति

फरार अपराधी अनुज कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया के ऊपर मऊ जिले के कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला में दो, चिरैयाकोट में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गाजीपुर और आजमगढ़ में भी इसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। शार्प शूटर की पुलिस को कई सालों से तलाश है, लेकिन अभी तक यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।

अनुज कन्नौजिया पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन इससे पहले कई कवायदें कर चुका है। आजमगढ़ में स्थित उसके घर को बुलडोजर से जमींदोज कराया जा चुका है। इसके अलावा इसके परिवार वालों पर भी प्रशासन गैंगस्टर लगाकर जेल भेज चुका है।