मुख्तार अंसारी के गुर्गे अमित ठठेरा की 1 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन
- मुख्तार अंसारी के सहयोगी और D-134 गैंग लीडर अमित ठठेरा की एक करोड़ आठ लाख रुपए की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भीटी हरिद्वार कॉलोनी स्थित उसकी अचल सम्पत्ति को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया।
Mukhtar Ansari Gang: मुख्तार अंसारी के सहयोगी और डी-134 गैंग लीडर अमित ठठेरा की एक करोड़ आठ लाख रुपए की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भीटी हरिद्वार कॉलोनी स्थित उसकी अचल सम्पत्ति को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अमित ठठेरा मुख्तार अंसारी का सहयोगी रहा है। उसने अपराध से अर्जित धन से मां कांति देवी निवासी बहादुरगंज, कासिमाबाद, जिला गाजीपुर के नाम से सदर तहसील के भीटी हरिद्वार कॉलोनी में आलीशान मकान का निर्माण किया था। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ आठ लाख रुपए बताई जा रही है। एसपी इलामारन ने 17 अगस्त को भूखंड और उस पर बने मकान को कुर्क करने की संस्तुति की थी। 28 अगस्त को जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्र ने गैंगस्टर के तहत कुर्क करने का आदेश जारी किया।
मंगलवार को सीओ अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में दक्षिणटोला और कोतवाली पुलिस ने संपत्ति को कुर्क कर लिया। अमित ठठेरा पर अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में दस मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में एसपी ने बताया कि मुख्तार के गुर्गे अमित ठठेरा पर अलग-अलग थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस 191 का सक्रिय सदस्य है। अमित ठठेरा अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में दस मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर अमित ठठेरा मुख्तार अंसारी आईएस 191 गैंग के सहयोग से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। उधर, मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई से उसके सहयोगियों में खलबली मच गई।