मुख्तार अंसारी के परिवार पर बड़ी चोट, पत्नी अफशां का लखनऊ वाला फ्लैट प्रशासन ने किया कुर्क
माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर बड़ी चोट हुई है। मुख्तार अंसारी के गृह जिले गाजीपुर की पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट के चेल्सिया टावर में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का फ्लैट नंबर-1402 कुर्क कर लिया।
माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर बड़ी चोट हुई है। मुख्तार अंसारी के गृह जिले गाजीपुर की पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट के चेल्सिया टावर में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का फ्लैट नंबर-1402 कुर्क कर लिया। इस फ्लैट की कीमत करीब 54 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। कई मामलों में फरार चल रहीं अफशां पर गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
अफशां अंसारी को पुलिस मुख्तार की मौत से पहले से ही ढूंढ़ रही है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 11 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह विभूतिखंड कोतवाली में इस कार्रवाई के बारे में बताया। इस पर विभूतिखंड थाने से भी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। यहां मौजूद कुछ लोगों ने पहले कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली।
उन्हें बताया गया कि अफशां पर यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। अफशां मूल रूप से यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली हैं। गाजीपुर और मऊ पुलिस उसे लगातार ढूंढ़ रही है। उसकी तलाश में कुछ समय पहले एसटीएफ ने भी कई जगह दबिश दी थी पर उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
यूपी में योगी की सरकार बनने के बाद से ही मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर पुलिस और प्रशासन लगातर शिकंजा कस रहा है। सबसे पहले योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़कर मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाई थी। इसके बाद लगाताार पैरवी कर पांच मामलों में उसे सजा भी दिलाई गई। इसी दौरान बांदा जेल में उसकी मौत भी हो गई। मुख्तार के साथ ही उसके दोनों बेटों और पत्नी पर भी कई केस हुए। एक बेटा अब्बास अब भी जेल में ही है। दूसरा जमानत पर बाहर है। पत्नी अब भी फरार है।