हर तहसील पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की होगी तैनाती, योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर का आदेश
- परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह रविवार देर रात सीपी विद्या निकेतन स्कूल पहुंचे। यहां परिवहन मंत्री ने हर तहसील पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती करने का आदेश दिया।
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह रविवार देर रात सीपी विद्या निकेतन स्कूल पहुंचे। यहां परिवहन मंत्री ने हर तहसील पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती करने का आदेश दिया। बातचीत में उन्होंने कहा अब विभाग की 48 सेवाएं ऑनलाइन ले सकते हैं। इसमें वाहन, लाइसेंस और परमिट आदि से जुड़े कार्यों के लिए सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा अभी तक विभाग में एक ही बस अड्डा पीपीपी मॉडल पर था लेकिन अब 23 बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर बना रहे हैं और बनना शुरू भी हो गए हैं। अब हर तहसील पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) तैनात होंगे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार परिवहन विभाग में 36 पद एआरटीओ सड़क सुरक्षा के लिए सृजित किए गए हैं। अभी नोटीफिकेशन हुआ है। अभी विभाग जिला स्तर पर था लेकिन एमवीआई के 351 पद सृजित किए हैं। अब हर तहसील पर हमारा विभाग होगा। वहां मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) तैनात रहेंगे। वहां सिपाही के साथ लिपिक भी रहेंगे, जो हम जिले स्तर पर करते हैं, वह अब तहसील स्तर पर प्राप्त होगा। कायमगंज बस अड्डे की दुर्दशा पर सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने फौरन एआरएम राजेश कुमार को बुलाया। वह मौके पर पहुंचे और समस्या पर जवाब देने को कहा। इस पर एआरएम ने कहा प्राइवेट पार्किंग हटवा दी गई है।
संभल घटना को लेकर प्रशासन कर रहा कार्रवाई
संभल मामले पर परिवहन राज्य मंत्री ने कहा कोर्ट के आदेश पर कमेटी गई थी। प्रशासन कानून व्यवस्था के लिए कार्रवाई कर रहा है। संघ प्रमुख के बयान पर बोले-वह संभल के लिए नहीं बोले। पूरे देश के लिए बोले। मंत्री ने बात दोहराई और कहा कि किसी चीज की अती नहीं होनी चाहिए। मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए।