महिला की चेन तोड़कर भागना युवक को पड़ा महंगा, मां-बेटी ने स्कूटी से स्नैचर को मारी टक्कर
- बरेली की रहने वाली एक महिला की चेन तोड़ना युवक को महंगा पड़ गया। दरअसल जब बाइक सवार युवक झपट्टामारकर चेन तोड़कर भागने लगा तभी महिला ने अपनी स्कूटी से उसे टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। फिर मां-बेटी उसे दबोच लिया।
यूपी के बरेली के गुलाबनगर की रहने वाली सीमा रस्तोगी की चेन तोड़ना एक युवक को महंगा पड़ा। बिना नंबर की बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। युवक बाइक लेकर भागता, तभी सीमा ने एक्टिवा की टक्कर मारकर युवक की बाइक को गिरा दिया। मां-बेटी ने आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से चेन बरामद कर ली। किला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सीमा रस्तोगी की तहरीर पर आरोपी जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
गुलाबनगर की रहने वाली सीमा रस्तोगी ने बताया, बुधवार की शाम को वह एक्टिवा से अपनी बेटी के साथ बड़ी बेटी के घर छोटी बमनपुरी जा रही थीं। मोहल्ला गढैया में नव दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से बाइक सवार युवक आया, उसने गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। जैसे ही युवक ने भागने का प्रयास किया। सीमा रस्तोगी ने पीछे से एक्टिवा की टक्कर बाइक में मारी। जिससे चोर युवक मय बाइक के गिर गया। मां-बेटी ने उसे दबोच लिया। इतनी देर में पीछे से सीमा रस्तोगी का बेटा मोहित पहुंच गया।
जब आरोपी युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से चेन बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम जाकिर मोहल्ला सैदपुर हॉकिंग इज्जतनगर बताया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। जाकिर को हिरासत में ले लिया। उसके पास बिना नंबर स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। किला पुलिस ने सीमा रस्तोगी की तहरीर पर आरोपी जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।