Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़More than 15 thousand youths got job offers in Varanasi district of UP, packages worth more than 4 lakhs

यूपी के इस जिले में 15 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला जॉब ऑफर, 4 लाख से अधिक पैकेज

  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिन में रोजगार मेले के दौरान 15 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब ऑफर मिला। काशी सांसद रोजगार मेले में दूसरे दिन का उच्चतम पैकेज चार लाख 20 हजार रहा। रोजगार मेले में 371 कंपनियां शामिल हुईं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता ।Mon, 6 Jan 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी सांसद रोजगार मेले में दो दिन में 15187 युवाओं को जॉब ऑफर मिला। आईटीआई करौंदी परिसर में मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को 11 हजार 756 प्रतिभागी पहुंचे। इसमें 6806 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला। दूसरे दिन का उच्चतम पैकेज चार लाख 20 हजार रहा। सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो ने राज तिवारी को सेल्स मैनेजर के पद के लिए यह पैकेज दिया है।

दो दिवसीय सांसद रोजगार मेले में 371 कंपनियों और 24722 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें सबसे ज्यादा क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 और लखनऊ की कंपनी ने 144 अभ्यर्थियों को अवसर दिया। वहीं कुछ कंपनियों ने एक हफ्ते के अंदर साक्षात्कार के बाद अवसर देने का निर्णय लिया है।

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस बार काशी सांसद रोजगार मेले में 15 हजार युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा गया था। दो दिवसीय मेले में लक्ष्य पूरा भी हुआ। 371 कंपनियों ने 15187 को ऑफर दिया। ऑफर पाने वालों युवाओं के खिले थे। नौकरी का ऑफर पाने के बाद युवाओं में खुशी की लहर थी। इस दौरान संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक, काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, अरविंद आदि थे।

ये भी पढ़ें:ITI के 13 कोर्स में जॉब की गारंटी, ट्रेनिंग में 19000 और पक्का होने पर 26 हजार

दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों को भी मिला लाभ

काशी सांसद रोजगार मेले में पहली बार दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि छह हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मेल के माध्याम से रोजगार मेले की जानकारी दी गई थी। कई ने हिस्सा लिया। 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को ऑफर मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें