ITI : आईटीआई के 13 कोर्स में जॉब की गारंटी, ट्रेनिंग में 19000 और पक्का होने पर 26 हजार रुपये
- कानपुर के आईटीआई ने मारुति सुजुकी संग एमओयू साइन किया है। छात्रों को हर रोज दो घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्रों को कंपनी 19000 मानदेय पर अप्रेंटिसशिप पर रखेगी।
कानपुर के पांडुनगर आईटीआई में 13 विशेष ट्रेड में हाईटेक पढ़ाई होने वाली है। इन कोर्स में डिग्री लेने वाले छात्रों को जॉब की गारंटी होगी। आईटीआई ने मारुति सुजुकी संग एमओयू साइन किया है। जल्द ही कंपनी आईटीआई में हाईटेक लैब खोलेगी, जिसमें छात्रों को हर रोज दो घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए सरकार आईटीआई में बड़ी कंपनियों से एमओयू साइन करा रही है ताकि इन कंपनियों की लैब में प्रशिक्षित युवाओं को जॉब की गारंटी मिल सके। पांडु नगर आईटीआई में मारुति सुजुकी अपनी हाईटेक लैब खोलेगी, जिसमें फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, मशीनीस्ट ग्राइंडर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टूल एंड डाई और मैकेनिक ट्रैक्टर ट्रेड के छात्र-छात्राओं को लैब का लाभ मिलेगा। छात्रों को कंपनी 19000 मानदेय पर अप्रेंटिसशिप पर रखेगी। फिर 26000 मासिक पर अस्थायी वर्कर के रूप में नौकरी देगी। प्रिंसिपल एसके कमल ने यह जानकारी दी।
आईटीआई पास आउट युवाओं को रोजगार के लिए मिलेगा लोन
आईटीआई पास आउट और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। उन्हें नौकरी के लिए अब दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है। नौकरी की बजाय वह खुद का रोजगार स्थापित करने को ऋण ले सकते हैं। यह अवसर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में दिया गया है। ऋण मुहैया होने के बाद कारोबार के माध्यम से आईटीआई पास आउट आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे। शासन स्तर से आईटीआई और कौशल विकास मिशन से पास आउट युवाओं के लिए खुद के रोजगार के अवसर पैदा करने पर फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में पास आउट युवाओं को ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। रोजगार के लिए ऐसे युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने को आईटीआई पास आउट या कौशल विकास प्रशिक्षण् प्राप्त युवा एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।