महिलाओं से बच्चों में पहुंच रही विटामिन डी की कमी
राष्ट्रीय कांफ्रेंस राष्ट्रीय कांफ्रेंस मुरादाबाद में आयोजित हुई हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में दी गई जानकारी विशेषज्ञ बोले, ग
वर्ष के अधिकतर महीनों में सीधे तौर पर धूप का प्रभाव होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग विटामिन-डी की कमी से पीड़ित हो रहे हैं। धूप के संपर्क में बिल्कुल भी नहीं आना बड़ा कारण बन रहा है। गर्भवती महिलाओं में विटामिन-डी की गंभीर कमी आगे चलकर उनके बच्चों के भी इससे पीड़ित होने और इसकी वजह से उनकी हड्डियां टेढ़ी व कमजोर होने की वजह बन रही है। यह बात मुरादाबाद में हड्डी व जोड़रोग विशेषज्ञों की आयोजित हुई कांफ्रेंस में कही गई। रविवार को होटल मानसरोवर पैराडाइज में आयोजित हुई कांफ्रेंस में दिल्ली, नोएडा समेत कई शहरों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और विशेष रूप से बच्चों में हड्डियों की समस्याओं व इलाज पर मंथन किया। कांफ्रेंस का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने चिकित्सकों को सलाह दी कि वह अपने द्वारा संचालित मेडिकल फैसिलिटी में किसी मरीज को भर्ती करते समय उसकी हालत बिगड़ने के लिए पूर्व में उसका इलाज करने वाले चिकित्सक को जिम्मेदार बताने से बचें। ऐसा करने से मेडिकोलीगल से जुड़े मामलों के निस्तारण में आसानी होगी और साथ ही संबंधित चिकित्सक अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज से संतुष्ट महसूस नहीं करने वाले मरीज और उसके परिजनों की तरफ से दर्शाई जाने वाली नाराजगी से बच सकेंगे। कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन मुरादाबाद ऑर्थोपेडिक एक्सपर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.नजमुल हुदा ने अतिथि विशेषज्ञों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।