Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsVishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal Members Perform Jalabhishek at Shiv Temple in Nayagaon

जलाभिषेक कर यात्रा भी निकाली

Moradabad News - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर नयागांव में शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। सावन के पवित्र महीने में श्रद्धा के साथ भगवान शिव का विधि-विधान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 12 Aug 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर नयागांव में शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। नयागांव स्थित शिवमंदिर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सावन के पवित्र महीने में आस्था भक्ति और श्रद्धा के साथ सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके साथ ही आरती भी की गई। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ गांव में यात्रा भी निकाली। जिला प्रमुख मोनू बजरंगी के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में जिला सह संयोजक हर्ष बजरंगी, जिला सुरक्षा प्रमुख सुमित शर्मा, नगर अध्यक्ष अजयपाल तोमर, अखिलेश चौहान, कमल सैनी, नगर संयोजक मोहित पाल, सचिन अग्निहोत्री, निपेन्द्र प्रजापति, राहुल सैनी, चंदन सैनी, रमन चौधरी, अरुण, मनोज आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें