बजरंग दल ने रक्तदान और परीक्षण कर मनाया हुतात्मा दिवस
मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में हुतात्मा दिवस मनाया। रक्त परीक्षण और रक्तदान शिविर का उद्घाटन गौरव भटनागर और नवदीप अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर...
मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने अयोध्या में गोलीबारी में शहीद हुए कारसेवकों की याद में जिला अस्पताल के केंद्र पर रक्त परीक्षण एवं रक्तदान कर हुतात्मा दिवस मनाया। रविवार को इसका उद्धाटन बजरंग दल के प्रांत संयोजक गौरव भटनागर एवं विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल ने किया। महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता एवं महानगर संयोजक अभिनव भटनागर ने अस्पताल स्टॉफ को भगवा पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया। शिविर में काफी मात्रा में रक्तदान और रक्त परीक्षण हुआ। संगठन की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में सुधांशु मौर्य, अभिनव ठाकुर, अक्षत मेहरोत्रा, रजत ठाकुर, सजल, अंकित, हर्ष, प्रमोद, सोनू,गोविंद, अनिकेत, विशाल, राहुल, उदित आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।