यातयात व्यवस्था में बाधक बन रहे 28 अतिक्रमण हटाए
Moradabad News - एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर 'मिशन सड़क सुरक्षा अभियान' चलाया जा रहा है। इस दौरान 28 स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए और 1017 ई-रिक्शा तथा ऑटो का सत्यापन किया गया। 23 डंपर और अन्य वाहनों पर जुर्माना...

एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया ‘मिशन सड़क सुरक्षा अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान चालानी कार्रवाई के साथ ही यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमण भी हटवाए गए। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मंगलवार को सिविल लाइंस पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे 28 स्थानों से अतिक्रमण हटवाए,इसके अलावा अभियान के दौरान1017 ई-रिक्शा और ऑटो का सत्यापन भी किया गया। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र और सड़कों पर फर्राटा भरने वाले 23 डंपर और भूसा लादकर चलने वाले वाहनों का एमवी एक्ट में ई-चालान भी किया गया। इन सभी पर कुल 1 लाख 87 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लोगों को जागरुक करने के लिए प्रमुख बाजारों, स्कूल-कॉलेजों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को पंपलेट्स, हैडविल और बुकलेट बांटकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई। 55 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट लगवाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।