Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTMU Organizes Diabetes Screening Camp on World Diabetes Day in Bagadpur

डायबिटीज के उच्च जोखिम वाले 30 रोगी पहचाने

Moradabad News - टीएमयू के मेडिकल कॉलेज ने विश्व मधुमेह दिवस पर बागड़पुर गांव में मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया। 100 से अधिक ग्रामीणों की शुगर लेवल की जांच की गई, जिसमें 30 रोगियों को उच्च जोखिम के रूप में पहचाना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 9 Dec 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on

टीएमयू के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर बागड़पुर गांव में मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। इसमें 100 से अधिक ग्रामीणों की शुगर लेवल की जांच की गई। जांच में डायबिटीज के उच्च जोखिम वाले 30 रोगियों की पहचान की गई। इसके साथ ही पांच पेशेंट को आगे के चिकित्सा मूल्यांकन के लिए भेजा गया। इसके अलावा एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के जरिये डायबिटीज की रोकथाम और प्रबंधन में स्वस्थ भोजन, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझाया। नुक्कड़ नाटक में 2021 बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट्स, आदिश जैन, अभिषेक गुप्ता, आकाश गौतम आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में डायबिटीज के प्रति जागरूक, प्रारंभिक पहचान और रोकथाम को बढ़ावा देना था। सभी को डायबिटीज की रोकथाम के सुझावों वाले पर्चे वितरित किए गए। कैंप के आयोजन में सामुदायिक चिकित्सा की एचओडी डॉ. साधना सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस मौके पर डॉ. शिल्पा, डॉ. विश्वनाथ, डॉ. गौरी, डॉ. अशोक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें