मानक लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
Moradabad News - पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट बिलारी में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा 9 के केशव और कक्षा 11 के शिवम ने प्रथम स्थान, कक्षा 12 के हिमांशु और धर्मेंद्र ने द्वितीय स्थान, तथा कक्षा 10...

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट बिलारी में भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र केशव, कक्षा 11 के छात्र शिवम ने सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 के हिमांशु तथा कक्षा 12 के ही छात्र धर्मेंद्र ने सामूहिक रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की इंद्रेश तथा कक्षा 9 की सीमा ने सामूहिक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतियोगियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रधानाचार्य रघुपति देव ने 1000 की नकद धनराशि तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 750 रुपये की नकद धनराशि और तृतीय पुरस्कार के रूप में विजेता प्रतियोगियों को 500 की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। प्रतियोगिता का आयोजन बीआईएस की ओर से आए आवरण अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नितिन कुमार, अर्जुन, सीमा, शोभित, रितेश तोमर, सोनू कुमार अक्षय भटनागर आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।